उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: करणी सेना ने की सुशांत सिंह राजपूत मौत की सीबीआई जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में करणी सेना ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि अगर अभिनेता के मौत की सीबीआई जांच नहीं होती है तो करणी सेना उग्र विरोध करेगी.

etv bharat
करणी सेना ने निकाला कैंडल मार्च.

By

Published : Aug 18, 2020, 6:16 PM IST

अयोध्या: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार को जिले में करणी सेना ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री श्वेता राज सिंह ने कहा है कि अगर सीबीआई जांच नहीं होती है तो करणी सेना उग्र विरोध करेगी.

अभिनेता की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर करणी सेना ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय गेट के सामने कैंडल मार्च निकाला. करणी सेना ने कहा कि कैंडल मार्च के जरिए सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के साथ उनकी मौत को लेकर न्याय की मांग की गई. इस दौरान करणी सेना की ओर से महाराष्ट्र सरकार पर सीबीआई जांच रोकने का आरोप लगाया गया.

जानकारी देतीं करणी सेनी की प्रदेश संगठन मंत्री श्वेता राज सिंह.

करणी सेना की प्रदेश के संगठन मंत्री श्वेता राज सिंह ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को उद्धव ठाकरे का भोंपू बताया. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, जो उचित नहीं है. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर अपने बेटे आदित्य ठाकरे को बचाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अगर मामले की सीबीआई जांच नहीं होती है तो करणी सेना महाराष्ट्र सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरेगी और मजबूरन उग्र विरोध करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details