उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जेई की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने किया हंगामा - ड्यूटी पर तैनात अधिकारी की मौत

अयोध्या में चुनाव ड्यूटी में तैनात सिंचाई विभाग के एक अवर अभियंता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिसके बाद गुरुवार को मृतक जेई के परिजनों और साथी कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. मृतक जेई के साथियों ने प्रशासन पर ओवर ड्यूटी कराने का आरोप लगाया.

रिटर्निंग ऑफिसर की सड़क हादसे में मौत
रिटर्निंग ऑफिसर की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Apr 8, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 5:06 PM IST

अयोध्या: पंचायत चुनाव की ड्यूटी में तैनात सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रदीप कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक जेई के सह-कर्मियों और परिजनों ने गुरुवार को जिला अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और प्रशासन पर ओवर ड्यूटी कराने का आरोप लगाया.

रात्रि ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा :सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रदीप कुमार अयोध्या में तैनात थे. इनका मुख्यालय अंबेडकरनगर है और वह मूल रूप से सुलतानपुर के कूरेभार क्षेत्र के रहने वाले हैं. प्रदीप कुमार की ड्यूटी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में लगाई गई थी. रात्रि ड्यूटी के बाद गुरुवार सुबह प्रदीप कुमार बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान थकान के कारण उन्हें नींद आ गई और वह किसी वाहन से टकरा गए. आस-पास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.

ओवर ड्यूटी कराने के आरोप :हादसे के बाद मृतक के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में सिंचाई विभाग के कर्मचारी जिला अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. सिंचाई विभाग के कर्मचारी प्रमोद उपाध्याय ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में कर्मचारियों से ओवर ड्यूटी कराई जा रही है. उन्हें विश्राम का समय नहीं मिल रहा है. कर्मचारियों की ड्यूटी मुख्यालय से 50-50 किलोमीटर दूर ऐसी जगह लगाई जा रही है, जहां से आने-जाने का साधन कोई नहीं है. इसी वजह से आज प्रदीप कुमार की मौत हुई है.

कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की कि चुनाव में ड्यूटी के लिए उन्हें आवश्यक सुविधाएं दी जाएं, अन्यथा वे ड्यूटी नहीं करेंगे. मौके पर पहुंचे डीएम अनुज कुमार झा ने प्रदीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

Last Updated : Oct 4, 2022, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details