अयोध्या: पंचायत चुनाव की ड्यूटी में तैनात सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रदीप कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक जेई के सह-कर्मियों और परिजनों ने गुरुवार को जिला अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और प्रशासन पर ओवर ड्यूटी कराने का आरोप लगाया.
रात्रि ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा :सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रदीप कुमार अयोध्या में तैनात थे. इनका मुख्यालय अंबेडकरनगर है और वह मूल रूप से सुलतानपुर के कूरेभार क्षेत्र के रहने वाले हैं. प्रदीप कुमार की ड्यूटी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में लगाई गई थी. रात्रि ड्यूटी के बाद गुरुवार सुबह प्रदीप कुमार बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान थकान के कारण उन्हें नींद आ गई और वह किसी वाहन से टकरा गए. आस-पास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.