अयोध्या:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पांचवें चरण की चुनाव का प्रचार राम नगरी अयोध्या से शुरू किया. भाजपा मिल्कीपुर (milkipur vidhan sabha) व रुदौली विधानसभा (rudauli vidhan sabha) पहुंचे. वहां उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन किया. साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया.
शहर के क्षत्रिय बोर्डिंग में आयोजित रैली में जेपी नड्डा ने राहुल गांधी व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. वही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान भी किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अब लोग हनुमान मंदिर जा रहे हैं. घंटी बजा रहे हैं और जो कभी चरणामृत नहीं लेते थे, वह चंदन भी लगा रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि अब घंटी बजाने से क्या होगा. 'अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत' अब क्या मिलेगा, घंटी बजाओ टीका लगाओ. अब कुछ नहीं मिलने वाला. आजकल ये नेता चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं.