उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी संबंधी को वेतन दे रही है जिला पंचायत अध्यक्ष - pandit jawaharlal nehru collega

जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप है कि वह अपने रिश्तेदार सहायक अध्यापक रवि प्रकाश सिंह को वेतन निर्गत कर रही हैं, जबकि फर्जी नियुक्ति को लेकर मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है.

जिला पंचायत सदस्यों ने की प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : Feb 18, 2019, 12:50 PM IST

अयोध्या : जिला पंचायत सदस्यों ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर जिला पंचायत अध्यक्ष स्वेता सिंह से पर गंभीर आरोप लगाए. जिला पंचायत सदस्यों का आरोप है कि स्वेता सिंह अपने रिश्तेदार, सहायक अध्यापक रवि प्रकाश सिंह को अपने एकल हस्ताक्षर से वेतन निर्गत कर रही हैं. जबकि फर्जी नियुक्ति को लेकर यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाया आरोप

मामला खजुराहट में पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज में फर्जी नियुक्ति का है. जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप है कि वह अपने रिश्तेदार सहायक अध्यापक रवि प्रकाश सिंह को वेतन निर्गत कर रही हैं, जबकि फर्जी नियुक्ति को लेकर मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. इससे पहले कई जिला पंचायत अध्यक्षों ने सहायक अध्यापक रवि प्रकाश सिंह की नियुक्ति को फर्जी बताकर हाईकोर्ट में रिट दाखिल की है. इसके बाद उसके वेतन पर रोक लग गई थी, लेकिन स्वेता सिंह के पंचायत अध्यक्ष बनते ही उनके हस्ताक्षर से सहायक अध्यापक को वेतन दिया जा रहा है.

खजुराहट के पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज का प्रबंधक जिला पंचायत अध्यक्ष ही बनाता है. वहीं वेतन संबंधी आय को लेकर प्रबंधक के साथ-साथ प्रधानाचार्य के भी हस्ताक्षर आवश्यक होते हैं. जबकि सहायक अध्यापक ओमप्रकाश सिंह के वेतन को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष का वेतन निर्गत किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details