उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामनगरी के मंदिर से चोरी हुए आभूषण और 16 लाख रुपये बरामद, तीन चोर गिरफ्तार - एसएसपी राजकरण नैयर

अयोध्या के हनुमत सदन मंदिर से चोरी हुए 16 लाख कैश और पांच लाख के आभूषण के साथ पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
आभूषण के साथ पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2023, 10:28 PM IST

अयोध्या:राम नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर में हुई बड़ी चोरी का अयोध्या पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी की गई 16 लाख रुपये की रकम के साथ 5 लाख का सोना भी बरामद कर लिया है. ऑपरेशन दृष्टि के तहत चलाए गए अभियान में मंदिर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अयोध्या पुलिस ने चोरी का खुलासा किया. अयोध्या पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से तीनों चोर को गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं, जिस आभूषण व्यवसाई के यहां सोना बेचा गया था पुलिस ने उस सोने को बरामद करते हुए आभूषण व्यवसाई को भी गिरफ्तार कर लिया है.

घटना 5 अगस्त रात की है. अयोध्या कोतवाली के काले राम मंदिर के पीछे हनुमत सदन के महंत अवध किशोर शरण मंदिर बंद कर कहीं बाहर गए हुए थे. तभी, चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखे लगभग 5 लाख के आभूषण और 16 लाख रुपये चोरी कर लिए. पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए टीम बनाकर छानबीन की. सीसीटीवी के सहारे अयोध्या पुलिस ने गोंडा के रहने वाले सभी तीनों शातिर चोर राकेश कंहार, अर्जुन पासवान और गंगाराम मिश्रा के साथ आभूषण व्यवसाई प्रमोद सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से तीन अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है. सभी गिरफ्तार अभियुक्त गोंडा के निवासी हैं. इनके अपराधिक इतिहास भी हैं.

इसे भी पढ़े-Research of BHU: मधुमक्खियों के डंक से होगा कैंसर इलाज, कीमोथेरेपी से कम हानिकारक होगा, जानिए कैसे?

इस मामले में एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि ऑपरेशन दृष्टि के तहत जुलाई से अब तक जनपद में 957 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सभी व्यापारी और स्थानीय जनता से अपील है कि वह अपने घरों और अपने प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए.


यह भी पढ़े-जेल से छूटकर आते ही अपराधी ने 3 साल की बच्ची के साथ किया रेप और हत्या, भतीजी के साथ भी किया था दुष्कर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details