अयोध्या:राम नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर में हुई बड़ी चोरी का अयोध्या पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी की गई 16 लाख रुपये की रकम के साथ 5 लाख का सोना भी बरामद कर लिया है. ऑपरेशन दृष्टि के तहत चलाए गए अभियान में मंदिर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अयोध्या पुलिस ने चोरी का खुलासा किया. अयोध्या पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से तीनों चोर को गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं, जिस आभूषण व्यवसाई के यहां सोना बेचा गया था पुलिस ने उस सोने को बरामद करते हुए आभूषण व्यवसाई को भी गिरफ्तार कर लिया है.
घटना 5 अगस्त रात की है. अयोध्या कोतवाली के काले राम मंदिर के पीछे हनुमत सदन के महंत अवध किशोर शरण मंदिर बंद कर कहीं बाहर गए हुए थे. तभी, चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखे लगभग 5 लाख के आभूषण और 16 लाख रुपये चोरी कर लिए. पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए टीम बनाकर छानबीन की. सीसीटीवी के सहारे अयोध्या पुलिस ने गोंडा के रहने वाले सभी तीनों शातिर चोर राकेश कंहार, अर्जुन पासवान और गंगाराम मिश्रा के साथ आभूषण व्यवसाई प्रमोद सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से तीन अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है. सभी गिरफ्तार अभियुक्त गोंडा के निवासी हैं. इनके अपराधिक इतिहास भी हैं.