अयोध्या: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले अयोध्या के तपस्वी छावनी पीठ के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति सांसद सिमरनजीत सिंह मान का सिर काटकर लाकर देगा उसे वह एक करोड़ रुपए का इनाम देंगे. इतना ही नहीं सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए परमहंस आचार्य ने अयोध्या कोतवाली में लिखित तहरीर दी है.
दरअसल, पंजाब के संगरूर से अकाली दल के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सरदार भगत सिंह के प्रति टिप्पणी की थी. इसको लेकर अब हंगामा खड़ा हो गया है. इसी से नाराज जगतगुरु परमहंस आचार्य ने अन्न-जल त्याग कर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक अकाली दल के सांसद के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा तब तक वह अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे.