उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 एकड़ जमीन पर क्या बनेगा, हमें इसकी सलाह न दीजिए: इकबाल अंसारी - अयोध्या समाचार

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने मंगलवार को ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने 5 एकड़ जमीन पर स्कूल या अस्पताल बनवाने की बातों का खंडन किया.

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी.

By

Published : Nov 12, 2019, 11:11 PM IST

अयोध्या: अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. मुस्लिम पक्ष को दी जाने वाली 5 एकड़ जमीन को लेकर संशय बरकरार है. इस 5 एकड़ जमीन को लेकर भी तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. कई लोग और मीडिया घराने मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी की ओर से वहां हॉस्पिटल और स्कूल बनाए जाने की भी बात करते नजर आए.

जानकारी देते बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी.
स्कूल बनवाने की बातों का किया खंडन
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने ऐसी हर बात को निराधार बताया. उन्होंने मीडिया घरानों और लोगों की उन सभी बातों का खंडन किया, जिसमें उनकी ओर से हॉस्पिटल और स्कूल बनावाने की बात कही गई है.

हमने कहा था कि कोर्ट का फैसला मानेंगे

इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि जब से मामला सुप्रीम कोर्ट में था, तब हम हमेशा से यही कहते आए हैं कि जो निर्णय सुप्रीम कोर्ट करेगा हम उसे मान लेंगे.

पक्का मुसलमानहूं मैं
मैं पक्का मुसलमान हूं, जुबान का पक्का हूं और जो निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने किया है मैं उसको मानता हूं. हमारी सारी कौम उसे मानती है. कुछ लोग जो राजनीति करना चाहते हैं वह इसे लंबा खींचना चाहते थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. मेरा नाम ले लेकर कई लोग 5 एकड़ जमीन पर स्कूल खोलने की बात कह रहे हैं. हॉस्पिटल खोलने की बात कह रहे हैं, लेकिन मुद्दा मंदिर और मस्जिद का था तो मैं उसी की बात करता हूं.

उस जमीन पर क्या बनेगा हमें सलाह न दें
फिलहाल मेरा नंबर सभी के पास है. कोई भी ऐसी कभी बिना तर्क वाली बात कहे तो आप सीधे हमसे बात कर सकते हैं. हम गलत बातों को हवा नहीं देते. लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि हमें अभी तक जमीन नहीं मिली है. हमें सलाह देने वाले लोग सिर्फ राजनीति कर रहे हैं, हमें सलाह न दीजिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details