उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इकबाल अंसारी ने किया ट्रस्ट का स्वागत, कहा जमीन अयोध्या में ही चाहिए - इकबाल अंसारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ट्रस्ट का एलान किया है, जिसका नाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र रखा गया है. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने ट्रस्ट गठन से जुड़े केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया है.

इकबाल अंसारी
इकबाल अंसारी

By

Published : Feb 5, 2020, 3:08 PM IST

अयोध्याः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुधवार को केंद्र सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीरथ नाम से ट्रस्ट की घोषणा की है. वहीं पीएम मोदी ने लोकसभा में घोषणा करते हुए यह भी कहा कि मुस्लिमों को 5 एकड़ जमीन अयोध्या जिले के सोहावल तहसील में देंगे.

इस मामले पर संतों में खुशियों की लहर देखने को मिली है. वहीं इकबाल अंसारी ने कहा है कि हम सभी का स्वागत करते हैं. अयोध्या धर्म की नगरी है. यहां सभी धर्मों के देवी-देवता निवास करते हैं. संसद में पीएम मोदी ने बुधवार को राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं, लेकिन हमें जमीन बाहर नहीं बल्कि अयोध्या में ही चाहिए.

इकबाल अंसारी ने किया श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ का स्वागत.
इकबाल अंसारी ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों को 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था. जमीन कहां पर है और कितनी दूरी पर है, इसकी जानकारी हमें मीडिया के माध्यम से मिल रही है. हमसे किसी सरकारी अधिकारी ने बात नहीं की, न ही हमसे कुछ बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details