उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इकबाल अंसारी का तंज, कहा- प्रियंका गांधी की अयोध्या यात्रा सिर्फ राजनीति के लिए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अयोधया में एक दिवसीय यात्रा पर रहीं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को जमकर कोसा. वहीं इकबाल अंसारी ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक यात्रा है. प्रियंका गांधी अपनी राजनीति साधने के लिए मंदिर दर्शन करने आई हैं.

इकबाल अंसारी, बाबरी मस्जिद के पक्षकार

By

Published : Mar 29, 2019, 10:28 PM IST

अयोध्या: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अयोधया में एक दिवसीय यात्रा पर रहीं. उन्होंने हनुमान गढ़ी दर्शन किया. वहीं करीब छह नुक्कड़सभाओं में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं का मजाक उड़ाने वाली सरकार है.


वहीं प्रियंका गांधी के अयोध्या दौरे पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि कांग्रेस की वजह से ही राम जन्मभूमि का मामला लटका हुआ है. इनका परिवार हमेशा से अयोध्या में लोगों को बांटने का काम करता आया है. प्रियंका गांधी अपनी राजनीति साधने के लिए मंदिर दर्शन करने आई हैं.

इकबाल अंसारी ने प्रियंका गांधी पर बोला हमला


इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रियंका गांधी की यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक यात्रा है. वो अपनी राजनीतिक सफलता के लिए मंदिर दर्शन कर रही हैं. फिलहाल इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है. पीएम मोदी ने काम किया है. वो निश्चित तौर पर दोबारा जीतकर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details