अयोध्या: पुण्य सलिला सरयू नदी के किनारे लगातार दूसरी बार चिकन पार्टी (chicken Party Viral Video) का वीडियो सामने आने के बाद सोमवार को बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari Statement on chicken Party) ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. मां सरयू को अपवित्र करने वाले दोषी हैं. उन्हें कतई माफ नहीं किया जाना चाहिए. मां सरयू सभी धर्मों के लिए आस्था का केंद्र है.
इस मामले में रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Ramlala Chief Priest Acharya Satyendra Das) ने कहा कि जिस प्रकार से अयोध्या में चिकन पार्टी की गई और जिसने की, वह अपराधी है. ऐसे अपराधी को तुरंत दंड देना चाहिए. प्रशासन पर हमलावर होते हुए आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आखिर यहां का प्रशासन मूकदर्शक क्यों बना हुआ है? सारे देश को बदनाम करने के लिए अयोध्या में इस प्रकार की घटना हो रही है.
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इसमें अयोध्या का नहीं है, किसी बाहरी का षड्यंत्र है. जिस प्रकार से सरयू घाट पर ऐसी घटना हो रही है उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है. मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि उसको तुरंत पकड़ा जाए और दंड दिया जाए. दंड देने का अधिकार शासन प्रशासन को है. यहां का प्रशासन चुपचाप बैठा हुआ है. नया घाट चौकी इंचार्ज पर सवाल खड़ा करते हुए रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि वह इस बात पर क्यों नहीं ध्यान दे रहे हैं? यह घटना बहुत दुखद है. सारे देश में इस प्रकार का प्रचार अगर पहुंचेगा, तो सारे देश के लोग क्या सोचेंगे. आचार्य सत्येंद्र दास ने नया घाट चौकी इंचार्ज को हटाने की बात कही है.