अयोध्या: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारें लगातार सख्त कदम उठा रही है. लॉकडाउन के बावजूद देश में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों ने 40 प्रतिशत से अधिक लोग जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आए हैं. ऐसे में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने जमातियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 974 हो चुकी है, जिसमें से 590 मरीज जमात से जुड़े हुए हैं. ऐसे में अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि देश बचाने के लिए मजहब की दीवारें नहीं आनी चाहिए. सभी धर्मों के लोगों को एक साथ जुड़कर को रोने जैसी महामारी से निपटने के जतन करनी चाहिए. इकबाल अंसारी ने कहा कि हम देश के वफादार मुसलमान हैं. हम कोरोना का संक्रमण अपने देश में नहीं होने देंगे. वहीं उन्होंने जमातियों को घुमंतू बताया है.