अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को 8 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोलने की एडवाइजरी राज्य सरकार ने जारी कर दी है. शासन के इस निर्णय का बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अब देशवासी मठ, मंदिरों और मस्जिदों में कोरोना को भगाने के लिए दुआ मांगेंगे.
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए लंबे समय से बंद मठ, मंदिरों और मस्जिदों को शासन के निर्देश के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोलने की तैयारी चल रही है. लंबे समय से इन धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित होने के चलते यहां की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. ऐसे में धर्मिक स्थलों को खोलने और पूजा पाठ के कार्य को शुरू करने की मांग की जा रही थी.
लाॅकडाउन-5 में 8 जून से सीमित संख्या में मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन की अनुमति देने के लिए शासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. एक बार में 5 श्रद्धालु मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दर्शन कर सकते हैं. राम नगरी में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन कराने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.