अयोध्या: योगी सरकार में राज्य मंत्री सुनील भराला अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाक में एयर स्ट्राइक हुई, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटी, उसी तरह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर भी बनेगा. योगी सरकार जल्द ही रातोरात राम मंदिर निर्माण करवाने की तैयारी में है. वह जल्द ही इस पर काम करेंगे.
सुनील भराला के राम मंदिर निर्माण बयान पर इकबाल अंसारी ने कहा- आते-जाते रहते हैं ऐसे मंत्री - बाबरी मस्जिद
यूपी के अयोध्या पहुंचे राज्य मंत्री सुनील भराला के राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए गए बयान पर इकबाल अंसारी ने कहा कि ऐसे मंत्री आते-जाते रहते हैं. ऐसे ही बयानबाजी करते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ईटीवी भारत ने इकबाल अंसारी से की बातचीत-
इस बात से नाराज बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री आते-जाते रहते हैं. ऐसे बयानबाजी करते हैं, जिससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सुप्रीम कोर्ट दिन-प्रतिदिन सुनवाई कर रहा है. फैसला सुप्रीम कोर्ट लेगा और सुप्रीम कोर्ट जो कहेगा हम उसे मानेंगे.
पढ़ें:- मध्यस्थता फेल होने का मुख्य कारण अधिक पक्षकार होना: इकबाल अंसारी
लोगों को नहीं रास आई मध्यस्थता-
इकबाल अंसारी ने कहा कि इसके पहले भी चुनाव के माहौल में बहुत सारे नेता-मंत्री आए और चले गए. कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट को ही करना है. मध्यस्थता भी लोगों को पसंद नहीं आई. जितने भी राजनीतिक लोग हैं, उन्हें मध्यस्थता पसंद नहीं है. इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. मंत्री आकर बयानबाजी कर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.