अयोध्या: 15 जून को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने 18 विजयी सांसदों के साथ एक बार फिर से दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. इसके पहले भी शिवसेना प्रमुख लोकसभा चुनाव के दौरान 25 नवंबर को अपने परिवार समेत यहां पर दर्शन के लिए आए थे. वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि लोगों को अयोध्या में राजनीति करने के लिए आने से रोकना चाहिए.
बोले इकबाल अंसारी, अयोध्या में राजनीति करने आ रहे उद्धव ठाकरे - uddhav thackeray
15 जून को उद्धव ठाकरे अपने विजयी सांसदों के साथ अयोध्या आएंगे. वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
ईटीवी से बात करते इकबाल अंसारी.
उद्धव ठाकरे के दौरे को लेकर जताई आपत्ति
- 15 जून को उद्धव ठाकरे 18 सांसदों के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे हैं.
- ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि यहां सवाल बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि का है.
- इससे पहले भी उद्धव ठाकरे अयोध्या आ चुके हैं.
- संसद सत्र शुरू होने वाला है. बाबरी मस्जिद का मसला जो है, वह सुप्रीम कोर्ट में है.
- कोर्ट ने इसके लिए पैनल बनाया है.
- उन्होंने कहा कि जब कोर्ट अपना काम कर रहा है, तो नेताओं को इस मामले में बोलने की जरूरत नहीं है.
- सुप्रीम कोर्ट पर दबाव बनाने की बजाय अयोध्या में आकर नारेबाजी करते हैं.
- अयोध्या में हाईलाइट होने की जरूरत नहीं है, काम करने की जरूरत है.