उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इकबाल अंसारी ने मांगी दुआ- देश से कोरोना समाप्त हो - देश से कोरोना समाप्त हो

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अदा की.

अयोध्या
अयोध्या

By

Published : May 7, 2021, 9:29 PM IST

अयोध्याः रमजान माह में आखिरी जुमे की नमाज पर इस बार कोरोना की महामारी और लॉकडाउन का असर साफतौर पर देखने को मिला है. वहीं, इकबाल अंसारी ने नमाज पढ़ देश में अमन और चैन की दुआ मांगी.

मांगी दुआ

मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा, लोगों ने घरों में ही नमाज पढ़ी
मस्जिदों व इबादतगाहों के बंद होने की वजह से इस बार लोगों ने घर पर ही नमाज की. इस मौके पर मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने सादगी के साथ घरों में ही नमाज पढ़ी. कोरोना के चलते पांच लोगों को ही मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज पढ़ने की इजाजत थी.

इकबाल अंसारी ने नमाज पढ़ी
अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने अपने घर पर परिवारीजन के साथ अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी. इकबाल अंसारी ने नमाज पढ़ देश में अमन और चैन की दुआ मांगी. इकबाल अंसारी ने बताया कि रमजान शरीफ का पाक महीना चल रहा है. इस महीने में लोग इबादत करते और रोजा रखते हैं.

इसे भी पढ़ेंः "मैं आप से क्षमा चाहता हूं" कहकर सीओ ने क्यों जोड़े हाथ...देखें वीडियो


अल्लाह से दुआ मांगी, देश से कोरोना समाप्त हो
इकबाल अंसारी ने अल्लाह से दुआ मांगी है कि देश से कोरोना समाप्त हो. इकबाल अंसारी ने अपील की है कि हिंदू, मुसलमान सभी लोग दुआ करें कि यह बीमारी दूर हो. यह रमजान का पाक महीना है. इस दौरान मांगी गई दुआ कबूल होती है. हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई अपनी-अपनी धर्म पद्धति के अनुसार दुआ मांगें. देश से संकट का दौर खत्म हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details