उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: रामलला के मुख्य पुजारी के साथ इकबाल अंसारी ने ली शपथ, कहा- मिलकर भगाएंगे कोरोना

कोरोना वायरस को लेकर राम की नगरी अयोध्या में आयोजित होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. कोरोना को भगाने के लिए रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी के साथ शपथ ली.

By

Published : Mar 21, 2020, 10:22 PM IST

ayodhya news
कोरोना वायरस को भगाने की ली शपथ

अयोध्या:कोरोना वायरस को लेकर अयोध्या में प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. इसी कड़ी में शनिवार को कोरोना महामारी को भगाने के लिए रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी के साथ शपथ ली, उन्होंने लोगों से एकजुट होने की अपील की है.

कोरोना वायरस को भगाने की ली शपथ
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर जिले में बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है. अयोध्या में होने वाले चैत्र रामनवमी के आयोजन को सीमित करने का निर्णय लिया गया है. शनिवार को रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने एक साथ शपथ लिया, साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी से समाज को दूर रखने के अभियान में शामिल होने का प्रण लिया. इस मौके पर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास, मुस्लिम कार सेवक बबलू खान ने भी कोरोना से निपटने की शपथ ली.आचार्य सत्येंद्र दास ने लोगों से अपील की कि चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्धालु अपने घर पर रहकर ही पूजा-पाठ करें, वह बाहर निकलने से दूरी बनाएं. 65 वर्ष के बुजुर्ग और 10 वर्ष तक के बच्चे घर से बाहर न निकलें. वहीं, शपथ ग्रहण के बाद इकबाल अंसारी ने कहा है कि जागरूकता के साथ कोरोना को समाप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह शासन और प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details