अयोध्या: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं पूरे देश में श्रीरामजन्मभूमि मामले को लेकर खुशी का माहौल साफ देखा जा सकता है. इसी बीच शुक्रवार को बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी और श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने मुलाकात की. वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने रामलला के पुजारी सत्येंद्र दास से आशीर्वाद लिया. यह मुलाकात देश भर में सौहार्द की एक बड़ी मिसाल के तौर पर देखी जा रही है.
अयोध्या: बाबरी मस्जिद पक्षकार ने श्री राम जन्मभूमि के पुजारी से लिया आशीर्वाद - श्री रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. शुक्रवार को पक्षकार इकबाल अंसारी ने रामलला के पुजारी सत्येंद्र दास से मुलाकात की और आशीर्वाद भी लिया.
इकबाल अंसारी ने पुजारी सतेंद्र दास से की मुलाकात
जहां एक ओर आयोध्या विवाद का फैसला सुप्रीम कोर्ट में रिजर्व हो चुका है और देश में इस मुद्दे को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. वहीं शुक्रवार को बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी और श्री राम जन्मभूमि रामलला पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने मुलाकात की. इसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जो भी फैसला आए. दोनों पक्ष सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को मानेंगे और देश में आपसी भाईचारा कायम रखेंगे.
पढ़ें:सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील ने मध्यस्थता के जरिए अयोध्या केस को निपटाने की खबरों का खंडन किया