उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के आगमन से बढे़गा अयोध्या का गौरवः इकबाल अंसारी

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिंदू और मुस्लिम का विवाद समाप्त हो गया है. अब प्रधानमंत्री को अयोध्या आकर राम मंदिर की आधारशिला रखनी चाहिए.

etvbharat
इकबाल अंसारी, पूर्व पक्षकार, बाबरी मस्जिद

By

Published : Jul 17, 2020, 6:23 PM IST

अयोध्या: बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिंदू और मुस्लिम का विवाद समाप्त हो गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री को अयोध्या आकर राम मंदिर की आधारशिला रखनी चाहिए. पीएम मोदी के आगमन से अयोध्या के गौरव में वृद्धि होगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक में राम मंदिर आधारशिला को लेकर अंतिम रूप से निर्णय लिया जाना है. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

इकबाल अंसारी, पूर्व पक्षकार, बाबरी मस्जिद
ऐसे में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है. यहां हिंदू और मुस्लिम का कोई विवाद नहीं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आकर राम मंदिर की आधारशिला रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम के आने से अयोध्या की तहजीब में निखार आएगा और इस नगरी के सम्मान में वृद्धि होगी.
वहीं उन्होंने कहा कि मस्जिद के लिए दी गई जमीन पर स्कूल और हॉस्पिटल का निर्माण करना चाहिए, जिससे सभी समाज के लोगों को लाभ मिल सके.इकबाल अंसारी ने कहा कि हर व्यक्ति की एक ख्वाहिश होती है कि प्रधानमंत्री उसके क्षेत्र में आएं. इकबाल अंसारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आकर अपने हाथों से श्री राम जन्म भूमि पर बनने वाले राम मंदिर की आधारशिला रखें.


ABOUT THE AUTHOR

...view details