उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रभु श्रीराम की इच्छा थी, जो मुझे पहला कार्ड मिला: इकबाल अंसारी - इकबाल अंसारी

राम मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को भी मंदिर भूमि पूजन के लिए आमंत्रण भेजा है. आमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा कि भगवान श्रीराम की इच्छा थी, जो मुझे पहला कार्ड मिला है. इस दौरान अंसारी ने कहा कि भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वह पीएम मोदी को रामचरितमानस भेंट करेंगे.

ayodhya news
इकबाल अंसारी

By

Published : Aug 3, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 9:58 PM IST

अयोध्या: राम नगरी में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री भी 5 अगस्त को अयोध्या में होंगे. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया है. मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को भी मंदिर भूमि पूजन के लिए आमंत्रण भेजा है. आमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा कि भगवान श्रीराम की इच्छा थी, जो मुझे पहला कार्ड मिला है. इकबाल अंसारी ने कहा कि वह कार्यक्रम में पीएम मोदी को रामचरितमानस भेंट करेंगे.

आमंत्रण मिलने से खुश इकबाल अंसारी.

पढ़ें-राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संत की कहानी, जानिए निशेंद्र मोहन की जुबानी
भूमि पूजन में इकबाल अंसारी को मिला आमंत्रण
राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान में इकबाल अंसारी को भी आमंत्रण भेजा है. ट्रस्ट से निमंत्रण पाने के बाद उत्साहित इकबाल अंसारी ने पीएम के स्वागत की बात कही है. उन्होंने कहा कि मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान में वे राम नवमी गमछा और रामचरितमानस की पुस्तक भेंट कर पीएम का स्वागत करेंगे. साथ ही कहा कि पीएम से मुलाकात करने का अवसर मिला तो अयोध्या में विकास और रोजगार की बात की जाएगी.

पढ़ें-गौरी गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ राम मंदिर भूमि पूजन का अनुष्ठान

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की आधारशिला पांच अगस्त को उनके जन्म के मुहूर्तकाल में रखी जाएगी. वहीं सोमवार की सुबह गौरी-गणेश की पूजा के साथ मंदिर निर्माण का अनुष्ठान शुरू हो गया है. सोमवार की सुबह 8:00 बजे से 21 रोहित गौरी गणेश का आह्वान कर शिलान्यास से पहले राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान की शुरुआत कर रहे हैं.

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए इकबाल अंसारी को मिला न्यौता.
नौ रत्नों से जड़ित वस्त्र धारण करेंगे रामललाराम मंदिर भूमि पूजन के दिन रामलला के लिए विशेष वस्त्र तैयार किए गए हैं. भगवान इस दिन नौ रत्नों से जड़ित वस्त्र धारण करेंगे. पहला हरा रंग और दूसरा केसरिया रंग का वस्त्र तैयार किए गए हैं. अब तक के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब भगवान एक दिन में दो वस्त्र धारण करेंगे. भगवान राम के लिए पिछले करीब 30 वर्षों से वस्त्र तैयार करते आ रहे दर्जी भगवत प्रसाद ने बताया कि अयोध्या के धर्माचार्य पंडित कल्कि राम ने पोशाक के लिए ऑर्डर दिया था. अलग-अलग दिनों के लिए अलग रंग की पोशाक तैयार की गई हैं. सोमवार के लिए सफेद, मंगलवार के लिए लाल और बुधवार के लिए हरे रंग की विशेष पोशाक तैयार की गई है. इस बार केसरिया रंग की पोशाक भगवान को पहनाने के लिए बनाई गई है. सोमवार को हनुमानगढ़ी में पूजन के बाद राम जन्मभूमि में गौरी-गणेश पूजन से राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान की शुरुआत हो गई है.
Last Updated : Aug 3, 2020, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details