उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में जल्द हो भव्य राम मंदिर का निर्माण: इकबाल अंसारी - ayodhya temple

बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द पहल करने की इच्छा जताई है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि मंदिर निर्माण के लिए अब सरकार को देरी नहीं करनी चाहिए.

etv bharat
इकबाल अंसारी.

By

Published : Dec 30, 2019, 3:21 PM IST

अयोध्या:अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट की चौतरफा तारीफ हो रही है. रामभक्त मंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. वहीं बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने भी इस पर सहमति जताई है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अब जल्द से जल्द सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को यहां आना चाहिए और भव्य मंदिर निर्माण करना चाहिए.

इकबाल अंसारी ने कहा राममंदिर निर्माण में अब सरकार को देरी नहीं करनी चाहिए.

सीएम और पीएम आएं अयोध्या
इकबाल अंसारी ने कोर्ट के फैसले का तहेदिल से इस्तकबाल किया था और उसे ऐतिहासिक फैसला बताया था. उनका कहना है कि इस मामले पर जिन लोगों को राजनीति करनी थी, वह कर चुके. आगे उन्होंने कहा कि जिनकी इच्छा थी राजनीति करने की, उनको सुप्रीम कोर्ट ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनका कहना है कि अब जल्द से जल्द सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को यहां आना चाहिए और भव्य मंदिर निर्माण करना चाहिए. अंसारी की मांग है कि अयोध्या का मंदिर इतना ऊंचा हो कि जिससे रेलवे स्टेशन और सरयू घाट दिखाई पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details