उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदीजी जनता के दिल में बस गए हैं, उन्हें मेरी शुभकामना है: इकबाल अंसारी

बाबरी मस्जिद मुद्दई इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी हैं. इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के दिल में बस गए हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उनका ये पांच साल का कार्यकाल और भी बेहतर हो.

इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी हैं.

By

Published : May 25, 2019, 1:35 AM IST

अयोध्या: लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार नरेंद्र मोदी ने अपना पुराना इतिहास दोहराया है. यानी 2014 लोकसभा चुनाव की ही तरह इस बार भी प्रचंड जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं, इस चुनाव में राम मंदिर भी सबसे अहम मुद्दा बना रहा, जिसको लेकर विपक्ष भी भाजपा की मोदी सरकार को घेरती रही.

इस चुनाव में ऐसा भी लग रहा था कि गठबंधन के आगे शायद ही भारतीय जनता पार्टी कोई करिश्मा दिखा पाए. लेकिन, जिस तरह से परिणाम आए उससे यह साबित हो गया कि नरेंद्र मोदी को जनता एक और मौका देना चाहती थी.

इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी हैं.

इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह एक बार फिर से फैजाबाद से सांसद चुने गए हैं. अयोध्या से भाजपा उम्मीदवार का जीतना यह बताता है कि राम मंदिर का निर्माण भले ही न हुआ हो, लेकिन भाजपा को देश की सत्ता चलाने का एक और मौका देना चाहिए. इस जीत पर बाबरी मस्जिद मुद्दई इकबाल अंसारी ने सकारात्मक टिप्पणी की है.

  • इकबाल अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार ने काम किया था. इसलिए इस बार सीटें बढ़ी हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल पांच साल बड़ा बेहतर रहा.
  • इकबाल ने कहा कि जनता को मोदीजी पसंद हैं. अगर जनता को पसंद न होते तो सीटें न बढ़तीं.
  • प्रधानमंत्री मोदी विकास पर काम कर रहे हैं. सबके लिए काम कर रहे हैं.
  • इस बार पांच साल का कार्यकाल बेहतर रहा तो मोदीजी आगे भी याद किए जाएंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी जनता के दिल में बस गए हैं. उन्हें मेरी तरफ से मुबारकबाद है.

54वें लोकसभा क्षेत्र फैज़ाबाद से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह ने 405028 वोट से जीत दर्ज की है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी लल्लू सिंह ही सांसद चुने गए थे. यह बात भी चल रही थी कि अगर राम मंदिर पर भाजपा ने काम नहीं किया तो यहां से हार मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details