उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग के लिए मोदी और योगी सरकार जिम्मेदार नहीं : इकबाल अंसारी - मॉब लिंचिंग

अयोध्या में बाबारी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने मॉब लिंचिंग मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि गलती योगी और मोदी सरकार की नहीं है, बल्कि इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते इकबाल अंसारी.

By

Published : Jun 30, 2019, 10:01 AM IST

अयोध्या: मॉब लिंचिंग को लेकर जहां मोदी और योगी सरकार कटघरे में खड़ी नजर आ रही है, वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने मोदी और योगी सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें सही काम कर रही हैं. समस्या अधिकारियों के साथ है. अधिकारी अपने स्तर का काम छोड़ देते हैं, जिस वजह से इस तरह की घटनाएं होती हैं.

सरकार के बचाव में उतरे इकबाल

दरअसल, मॉब लिंचिंग पर देश भर में लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दे रहा है. प्रदेश में सहारनपुर, देवबंद, लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों में मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन हुआ. वहीं झारखंड में हुई हत्या का विरोध करते हुए कई संगठनों ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा से गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला. अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने मॉब लिंचिंग मुद्दे पर मोदी और योगी सरकार का बचाव किया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते इकबाल अंसारी.

ऐसी घटनाओं के लिए अधिकारी जिम्मेदार

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था फिलहाल ठीक चल रही है. मॉब लिंचिंग पर बोलते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि अगर कहीं भी कोई ऐसा कांड होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की नहीं, बल्कि प्रशासन की होती है. जो भी अधिकारी उस जिले में तैनात होते हैं, उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करें. ऐसे लोगों पर दबिश करें, जो दंगों को बढ़ावा देते हैं.

मोदी और योगी सरकार नहीं है फेल

इकबाल अंसारी ने कहा कि चाहे मोदी या योगी की सरकार हो, सरकारें कभी फेल नहीं होती हैं. अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि अपने जिले और क्षेत्रों में ऐसा कोई काम नहीं होने देना चाहिए, जिससे सरकार के ऊपर जिम्मेदारी आए. मेरा यही कहना है कि जहां जिस क्षेत्र में दंगा, चोरी, डकैती, लूटपाट, छेड़खानी होती है, वहां ऐसी हरकतों के जिम्मेदार अधिकारी होते हैं. अगर प्रशासन सख्त रहे तो किसी भी क्षेत्र में कोई भी घटनाएं घटित नहीं होंगी. इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार अच्छे से काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details