अयोध्या: रामानंदी परंपरा के अनुसार भी होली के पावन त्योहार को अयोध्या में मनाया जा रहा है. मंदिरों में, घरों में, हर तरफ होली के त्योहार ने धूम मचाई है. श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने भी इस दौरान फूलों की होली खेली. उनके साथ खुद बाबरी मस्जिद मामले से जुड़े मुद्दई इकबाल अंसारी मौजूद रहे.
आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि इस होली के त्योहार में सभी को एक दूसरे से मतभेद खत्म करके उन्हें आपस में प्रेम बढ़ाने का संदेश ही दिया गया है. दुनियाभर में ऐसे त्योहार का सिर्फ मकसद एक-दूसरे को आपस में मिलकर साथ चलने का होता है.