उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस मामले पर इकबाल अंसारी ने कहा, अब खत्म कर देना चाहिए सारे मुकदमे - सीबीआई कोर्ट का फैसला

बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. इस मामले में बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब इस मुकदमे को खत्म कर दिया जाना चाहिए और सारे आरोपियों को बरी कर दिया जाना चाहिए.

इकबाल अंसारी
इकबाल अंसारी

By

Published : Sep 30, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 12:04 PM IST

अयोध्या:रामनगरी में बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट का आज फैसला आने से पहले ईटीवी भारत ने बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी से बातचीत की.उन्होंने कहा, "अब इस मुकदमे में मुझे किसी भी फैसले और सजा का इंतजार नहीं है, जो कुछ करेंगे रामलला करेंगे. मुझे रामलला पर विश्वास है वो सब देख रहे हैं".

बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में इकबाल अंसारी ने दिया बयान.

इकबाल अंसारी ने कहा, "जब यह सिद्ध हो गया कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर था तो अब किसी और मुकदमे को लगातार जारी रखने और उसमें सुनवाई फैसले की जरूरत नहीं है. इस मुकदमे में आरोपी बनाए गए ज्यादातर लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं और जो बचे हैं वे बेहद बुजुर्ग हैं. जो कुछ हुआ उसमें किसी एक की गलती नहीं थी. वह भीड़ का हिस्सा था, जिसने घटना को अंजाम दिया. वह वक्त भी जा चुका है. अब जरूरी है कि इस विवाद को खत्म कर दिया जाए, जिससे देश तरक्की की राह पर आगे बढ़े".

बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत इस मामले में आरोपी बनाए गए कुल 49 लोगों पर अपना फैसला सुनाएगी. हालांकि इनमें से 17 लोगों का निधन हो चुका है, शेष 32 लोग अभी जीवित हैं. राजधानी लखनऊ की पुरानी हाई कोर्ट बिल्डिंग स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुरेंद्र यादव के दिशा निर्देशन में 28 साल से चले आ रहे इस हाई प्रोफाइल केस का फैसला सुनाया जाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details