अयोध्या: जिले में इस बार 2 दिन ईद मनाई जाएगी. जामा मस्जिद टाटशाह कमेटी ने बुधवार देर रात ईद की घोषणा कर दी है. कुछ लोग गुरुवार को अयोध्या में ईद मना रहे हैं. सुबह से ही ईद के नमाज के लिए नमाजी मस्जिदों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नमाज अदा कर रहे हैं. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि लोग घरों में ही नमाज अदा करें.
इकबाल अंसारी ने घर में रहकर ईद मनाने की अपील की घरों में ही नमाज अदा करें, घरों में ही ईद मनाएं
ईद की नमाज के लिए बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने मुस्लिम समाज से अपील किया है कि वह कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए घरों में ही नमाज अदा करें. घरों में ही ईद मनाएं और अल्लाह से दुआ करें कि देश से जल्द ही कोरोना का संक्रमण काल समाप्त हो.
इसे भी पढ़ें-बिना पंजीकरण के कोरोना मरीजों को भर्ती करने वाला अस्पताल सील
घरों में रहकर ही नमाज अदा करें
वही मुस्लिम राम भक्त मोहम्मद अनीस खान उर्फ बबलू ने भी मुस्लिम समाज से अपील किया है कि व घरों में रहकर ही नमाज अदा करें. सादगी के साथ ईद मनाए और अल्लाह से दुआ करें कि कोरोना जल्द ही समाप्त हो.
अयोध्या में दो दिन ईद मनाई जा रही
जिले में रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर देशभर में ईद का पर्व मनाया जा रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना के मुक्ति की दुआ साथ अयोध्या में दो दिन ईद मनाई जा रही है. टाट शाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना समशुल कादरी ने इसका ऐलान किया था.
अयोध्या में दो दिन ईद मनाई जा रही शिया समुदाय कल ईद मनाएगा
शिया समुदाय कल ईद मनाएगा. यहां रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद सामाजिक सौहार्द की इस पर्व को अपने घरों में रहकर मनाने का निर्णय लिया है. वहीं अयोध्या के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने समाज के वैश्विक महामारी से बचाव के उपाय के साथ ईद मनाने की अपील की है.
इमाम मौलाना शमसुल कादरी ने लोगों को ईद की दी मुबारकबाद
टाटशाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना शमसुल कादरी ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा है कि महामारी की मुक्ति की कामना के साथ संक्रमण से बचाव के उपाय करते हुए लोगों को ईद मनाना चाहिए. इस बार पूरे देश में ईद का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है. अयोध्या में ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने भारत को वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति की दुआ मांगी.