उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: पुनर्विचार याचिका पर बोले महंत, 'मुस्लिम युवाओं को पर्सनल लॉ बोर्ड का करना चाहिए विरोध' - अयोध्या समाचार

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड राजनिती कर रहा है. मुस्लिम समाज को इसका विरोध करना चाहिए.

अयोध्या भूमि विवाद पुनर्विचार याचिका.

By

Published : Nov 22, 2019, 9:31 AM IST

अयोध्या:श्रीराम जन्मभूमि मामले में आए फैसले का जिस तरह से देशभर के हिंदू और मुस्लिम समाज ने स्वागत करते हुए स्वीकार किया, अब उसे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चुनौती देने जा रहा है. इस मामले में अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत और पुजारी राजू दास ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मुस्लिम लॉ बोर्ड देश के मुस्लिमों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. देश के मुस्लिमों को अब सड़क पर आकर ऐसे दोहरी राजनीति करने वाले लोगों को खुलकर विरोध करना चाहिए.

महंत राजू दास से बातचीत करते संवाददाता.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ट कर रही राजनीति
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि पूरी तरह से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अस्तित्व मिट चुका है. वो अपने अस्तित्व को बचाने के लिए पूरी की पूरी मुस्लिम युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. महंत राजू दास ने कहा कि फैसला आने के बाद खुले दिल से सभी ने उसे स्वीकार किया था, लेकिन अब उस शिकार में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या: रामलला की पैरवी करने वाले वकील 23 नवंबर को करेंगे अयोध्या दर्शन

मुस्लिम समाज को करना चाहिए विरोध
महंत ने कहा कि मुसलमानों को इसका खुलकर विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं फिर भी हमने अयोध्या में हनुमानगढ़ी की जमीन पर मस्जिद बनवा करके दी. हर साल वहां कार्यक्रम भी करवाते हैं, क्योंकि हम यही चाहते हैं कि अमन चैन बना रहे. अब जबकि वह जन्मस्थान पर राम का अधिकार है और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो अब उसमें कैसा विरोध.

ABOUT THE AUTHOR

...view details