उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिमों का विरोध करने पर नहीं देंगे बीजेपी का साथ: रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अयोध्या पहुंचे. एनआरसी और नागरिक संशोधन बिल पर हो रहे प्रदर्शन पर ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि कानून नहीं मोदी सरकार की अच्छी नीतियों का विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा मुसलमानों के विरोध में कानून लाएगी, तो वह मुस्लिमों के साथ रहेंगे.

etv bharat
ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से की बातचीत.

By

Published : Dec 19, 2019, 12:24 PM IST

अयोध्या: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अयोध्या पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री से लगातार देश भर में हो रहे एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बात की. इस पर रामदास अठावले ने कहा कि जो विरोध हो रहा है वह किसी कानून का नहीं, बल्कि पीएम मोदी का विरोध हो रहा है.

ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से की बातचीत.


कानून नहीं मोदी की अच्छी नीतियों का हो रहा विरोध
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी की अच्छी नीतियों का विरोध हो रहा है. कोई भी कानून मुसलमानों के लिए खराब नहीं है. क्योंकि पीएम मोदी हमेशा सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. एनडीए की बैठक में कई बार वह कह चुके हैं योजनाएं सबके लिए है, उसमें मुस्लिम भी आएंगे.


मैं देश के मुसलमानों के साथ
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि यदि कभी मुस्लिमों के विरोध में कोई कानून आएगा, तो सबसे पहले मैं देश के मुसलमानों के साथ रहूंगा. भाजपा का विरोध करूंगा. यह कानून देश हित में है. विपक्ष के लोग युवाओं और मुसलमानों को भड़का कर विरोध करवा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- अठावले का शिवसेना पर निशाना, महाराष्ट्र में 50 दिन भी नहीं चलेगी राहुल गांधी की सरकार

केंद्रीय मंत्री ने सपा-बसपा पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दोनों सिर्फ स्वार्थ के लिए एक-दूसरे के साथ आए थे. गठबंधन टूट गया. सबसे ज्यादा नुकसान सपा का हुआ और वह शून्य पर पहुंच गई. मायावती अब अपने अंतिम राजनीतिक करियर की तरफ हैं. मायावती को लोगों ने नकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details