उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएचडी के इन विषयों में प्रवेश के लिए होगा इंटरव्यू, जानें डिटेल - अयोध्या में अवध विश्वविद्यालय

अयोध्या स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पीएचडी सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए इंटरव्यू 19 जनवरी को विभिन्न विषयों का इंटरव्यू होगा. पीएचडी में प्रवेश के लिए 5 जनवरी से विवि की ओर से इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं.

अवध विश्वविद्यालय.
अवध विश्वविद्यालय.

By

Published : Jan 18, 2021, 5:40 PM IST

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पीएचडी सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी-2020) के लिए विभिन्न विषयों के लिए 19 जनवरी को इंटरव्यू होगा. 19 जनवरी को फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, 21 जनवरी से 22 जनवरी तक संस्कृत विषय का इंटरव्यू होगा. 23 जनवरी को वनस्पति विज्ञान एवं इलेक्ट्रॉनिक्स का इंटरव्यू होगा. वहीं 28 जनवरी से 29 जनवरी तक राजनीति शास्त्र, 3 से 4 फरवरी तक समाजशास्त्र एवं वाणिज्य. 5 से 6 फरवरी तक प्राचीन इतिहास विषय का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.

अभ्यर्थियों को किया गया है सूचित
इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे निर्धारित स्थान पर पहुंचना होगा. इन विषयों में इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद ही इंटरव्यू कमेटी समक्ष उपस्थित होना होगा. उपरोक्त विषयों के इंटरव्यू के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अभ्यर्थियों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा चुका है.


विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है समय सारिणी
सीईटी-2020 के समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि पीएचडी प्रवेश इंटरव्यू के लिए समय सारिणी वेबसाइट http%//phdadmission-rmlauentrance.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते है. प्रो. वर्मा ने बताया कि जिन विषयों के इंटरव्यू का विवरण व समय सारिणी वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं हैं. उन विषयों की इंटरव्यू तिथि निर्धारित होते ही सूचना वेबसाइट, ईमेल एवं एसएमएस से अभ्यर्थियों को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए 5 जनवरी से इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं.


इन विषयों में प्रवेश के लिए हो चुका है इंटरव्यू

विवि प्रशासन के अनुसार अब तक सूक्ष्म जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, उर्दू, जैव रसायन, दर्शनशास्त्र, व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, गणित एवं सांख्यिकी, रसायन विज्ञान, सैन्य विज्ञान, अर्थशास्त्र, जंतु विज्ञान तथा गणित विषय के लिए शोधार्थियों के चयन के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जा चुका है.


8 नवंबर 2020 को हुई थी प्रवेश परीक्षा
कुल 27 विषयों के पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 8 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 4 दिसंबर 2020 को घोषित किया गया था. समन्वयक प्रो. वर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के दिशा निर्देश पर कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार पीएचडी सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के लिए प्रवेश समिति का गठन किया गया है, जिसके सदस्य डॉ. नरेश चैधरी, डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, डॉ. नीलम यादव, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ. आशुतोष सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय, मनोज श्रीवास, अनुराग श्रीवास्तव, ओमप्रकाश चौरसिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details