उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: आपराधिक मामलों में संलिप्तों को हिदायत, जमानत शर्तों का करें पालन - अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लूट और नकबजनी के मामलों में गिरफ्तार 13 लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस ने उन्हें जमानत की शर्तों को पूर्णतया पालन करने की हिदायत दी है.

ETV BHARAT
लूट और नकबजनी के मामलों में जमानत पर रिहा 13 लोगों को हिदायत.

By

Published : Jan 13, 2020, 8:31 PM IST

अयोध्या: पुलिस आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को लेकर सतर्क है. पुलिस ने रुदौली क्षेत्र में आपराधिक मामले में जमानत पर रिहा 13 लोगों को सख्त हिदायत दी है. साथ ही जमानत की शर्तों को पूर्णतया से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

लूट और नकबजनी के मामलों में जमानत पर रिहा 13 लोगों को हिदायत.

लूट और नकबजनी के मामलों में गिरफ्तार 13 लोग रिहा
अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र में लूट और नकबजनी के मामलों में गिरफ्तार 13 लोगों को जमानत पर रिहा किया गया है. क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव ने रिहा हुए लोगों को जमानत के नियमों से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने नियमों के उल्लंघन पर उन पर कार्रवाई की हिदायत दी.

इसे भी पढ़ें- रामपुरः आजम खां ने बदला वकील, गैर जमानती वारंट जारी

रिहा किए गए लोगों को हिदायत
क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस आपराधिक मामले पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है. लूट और नकबजनी के मामलों में रिहा क्षेत्र के 13 लोगों को हिदायत दी गई है कि अगर वह फिर से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाएंगे, तो उनकी जमानत निरस्त कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details