अयोध्या: पुलिस आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को लेकर सतर्क है. पुलिस ने रुदौली क्षेत्र में आपराधिक मामले में जमानत पर रिहा 13 लोगों को सख्त हिदायत दी है. साथ ही जमानत की शर्तों को पूर्णतया से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
लूट और नकबजनी के मामलों में गिरफ्तार 13 लोग रिहा
अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र में लूट और नकबजनी के मामलों में गिरफ्तार 13 लोगों को जमानत पर रिहा किया गया है. क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव ने रिहा हुए लोगों को जमानत के नियमों से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने नियमों के उल्लंघन पर उन पर कार्रवाई की हिदायत दी.