उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'राम की पैड़ी' में दंपति की अश्लील हरकत पर श्रद्धालुओं ने की पिटाई, 10 पर मुकदमा - ram ki paidi

अयोध्या का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियों में 'राम की पैडी' पर नहाते समय दंपति अश्लील हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद वहां मौजूद गुस्साए श्रद्धालुओं ने उनकी पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अयोध्या.
अयोध्या.

By

Published : Jun 22, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 8:46 AM IST

अयोध्या:रामनगरी अयोध्या से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. जहां 'राम की पैडी' में नहाते समय दंपति अश्लील हरकतें कर रहे थे, जिसके बाद गुस्साए श्रद्धालुओं ने उनकी पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वायरल वीडियो.

श्रद्धालुओं का आरोप है कि दंपति 'राम की पैड़ी' में स्नान करने के दौरान अश्लील हरकतें कर रहे थे. जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका तब भी वह नहीं माने. जिसके बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने दंपति की पिटाई कर दी.

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दंपति नहाते समय अश्लील हरकते कर रहे थे. जिसके बाद वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने उन्हें पानी के बाहर जाने का कहा, लेकिन दंपति नहीं मानें. जिसके बाद गुस्साए श्रद्धालुओं ने उनकी पिटाई कर दी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढे़ं-अश्लील वीडियो वायरल होने के भय से MA की छात्रा ने लगाई फांसी

Last Updated : Jun 24, 2022, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details