उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयकर विभाग का छापा - Income Tax Department raided

अयोध्या के कुमारगंज क्षेत्र स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (Acharya Narendra Dev Agricultural and Technological University) में आयकर विभाग की टीम ने कंट्रोलर रूम में छापा मारकर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए.

etv bharat
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयकर विभाग का छापा

By

Published : Sep 8, 2022, 9:38 PM IST

अयोध्याः अयोध्या के कुमारगंज क्षेत्र स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (Acharya Narendra Dev Agricultural ) में गुरुवार की देर शाम आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. यह कार्रवाई अयोध्या सुल्तानपुर और लखनऊ की टीम संयुक्त रूप से कर रही है. आयकर विभाग की टीम विश्वविद्यालय के कंट्रोलर रूम में मौजूद थी. इस दौरान दस्तावेजों की जांच पड़ताल का काम चल रहा था.

बताते चलें कि अयोध्या जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर कुमारगंज में स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पूरे भारत में प्रसिद्ध है. इसमें गुरुवार को सुल्तानपुर और लखनऊ के आयकर अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें-एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री की गिरफ्तारी पर HC ने लगाई रोक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या सुल्तानपुर और लखनऊ के आयकर विभाग की टीम ने विश्वविद्यालय के कंट्रोलर रूम में छापा मारा है. छापेमारी की कार्रवाई में टीडीएस सर्वे को लेकर जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं. चर्चा इस बात की है कि विश्वविद्यालय मैनेजमेंट में टीडीएस सर्वे को लेकर कुछ गड़बड़ी पाई गई थी. इसकी सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग के अधिकारी विश्वविद्यालय परिसर में जांच कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-Central Vista : राजपथ से कर्तव्यपथ तक की जानिए पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details