उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: वीवीपैट मशीनों के लिए बने भवन का मंडलायुक्त ने किया लोकार्पण - वीवीपैट भवन का लोकार्पण

यूपी के अयोध्या जिले में वीवीपैट मशीनों को रखने के लिए बनाए गए कक्षों का मंडलायुक्त ने लोकार्पण कर दिया. अब इन कक्षों में विधानसभावार वीवीपैट मशीनों को अलग से रखा जाएगा.

etv bharat
वीवीपैट गोदाम

By

Published : Jun 23, 2020, 5:09 PM IST

अयोध्या: जिला निर्वाचन कार्यालय में अब वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित ढंग से रखा जाएगा. इसके लिए 1 करोड़ 75 लाख की लागत से बने भवन का मंगलवार को लोकार्पण कर दिया गया. वहीं निर्वाचन कार्यालय में बने वीवीपैट गोदाम में विधानसभावार मशीनों को रखने की व्यवस्था की गई है.

अलग से बनाए गए 5 कक्ष
भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जिलों में वीवीपैट मशीनों के जरिए वोटिंग कराने की व्यवस्था की जाती है. जनपदों के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट मशीनों का प्रयोग होता है. अयोध्या में वोटिंग के बाद वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित ढंग से रखने की व्यवस्था नहीं थी. इसे ईवीएम के साथ गोदाम में रखा जाता था. वीवीपैट मशीनों को अलग रखने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में 5 कक्ष अलग से बनाए गये हैं. मंगलवार को मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल और जिला अधिकारी अनुज कुमार झा की मौजूदगी में इन नवीन कक्षों का लोकार्पण किया गया.

इस मौके पर मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में अब विधानसभावार वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित ढंग से अलग-अलग कक्षों में रखा जाएगा. इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में लगभग एक करोड़ 75 लाख की लागत से 5 कक्ष बनकर तैयार हो गए हैं. इसके साथ सुरक्षा गार्डों को बैठने के लिए कक्ष और कार्यालय का भी निर्माण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details