उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में पहले राउंड में लगेंगे 13 हजार लोगों को वैक्सीन, तैयारी पूरी - अयोध्या का समाचार

कोविड-19 से देश से लेकर पूरी दुनिया में लाखों लागों की मौत हुई थी. इससे लोगों को बचाने के लिए बहुत जल्द ही अयोध्या में भी वैक्सीन उपलब्ध होगी. पहले चरण में 13 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी जायेगी.

अयोध्या में पहले राउंड में लगेंगे 13 हजार लोगों को वैक्सीन
अयोध्या में पहले राउंड में लगेंगे 13 हजार लोगों को वैक्सीन

By

Published : Dec 19, 2020, 2:02 PM IST

अयोध्याः कोविड-19 महामारी से आम जनता के बचाव के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है. पहले चरण में जिन्हें वैक्सीन देनी है, उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है. वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया भी तय कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वैक्सीन लेने के बाद फौरन घर जाने की अनुमति नहीं होगी. हर लोगों को करीब 30 मिनट तक उसे वैक्सीनेशन सेंटर के ही एक कल कमरे में बैठाया जायेगा. इस बात की भी जांच की जायेगी कि वैक्सीन का कोई गलत प्रभाव तो नहीं पड़ रहा है.

कोरोना को मात देने के लिए तैयार अयोध्या
पहले चरण में किसे मिलेगा वैक्सीन का लाभकोविड-19 वायरस से लोगों को बचाने के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन बहुत जल्द वैक्सीन सेंटर पर उपलब्ध होगी. पहले चरण में सरकारी और निजी अस्पताल के डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहुओं को वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए वचन देने वाले कर्मचारियों को अगले सप्ताह दर्शन नगर स्थित सीएमओ कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पहले राउंड में लगेंगे 13 हजार लोगों को वैक्सीन, तैयारी पूरी
पहले चरण में कितने लोगों को दी जायेगी वैक्सीनजिला प्रशासन ने करीब 1 महीने के परिश्रम के बाद 13 हजार ऐसे लोगों की लिस्ट बना ली है, जिन्हें पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी. इन लोगों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और फ्रंटलाइन वारियर्स हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के वैक्सीनेशन के बाद आम जनता के बीच इस वैक्सीन को लाने की योजना है. वैसे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में 3 लोग शामिल होंगे. ये पूरी प्रक्रिया सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए होगी.

नियंत्रण में है कोविड-19 संक्रमण के मामले
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बीते पखवाड़े में तेजी से कम हुए हैं. मौसम बहुत खराब होने के बावजूद कोरोना संक्रमण उतना नहीं बढ़ा, जिस बात का डर जिला प्रशासन को था. हालांकि बीते 2 से 3 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी जरूर हुई है. लेकिन ये आंकड़ा इतना ज्यादा नहीं है कि जिले के लोगों की चिंता बढ़े. जिले में इस समय एक्टिव कोरोना केस की संख्या 138 है, जबकि अभी तक कुल कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 76 सौ के करीब है. जिनमें लगभग 74 सौ लोग इस वायरस से मुक्त हो चुके हैं. इसके बावजूद भी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने में जिला प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details