अयोध्याः कोविड-19 महामारी से आम जनता के बचाव के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है. पहले चरण में जिन्हें वैक्सीन देनी है, उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है. वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया भी तय कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वैक्सीन लेने के बाद फौरन घर जाने की अनुमति नहीं होगी. हर लोगों को करीब 30 मिनट तक उसे वैक्सीनेशन सेंटर के ही एक कल कमरे में बैठाया जायेगा. इस बात की भी जांच की जायेगी कि वैक्सीन का कोई गलत प्रभाव तो नहीं पड़ रहा है.
अयोध्या में पहले राउंड में लगेंगे 13 हजार लोगों को वैक्सीन, तैयारी पूरी - अयोध्या का समाचार
कोविड-19 से देश से लेकर पूरी दुनिया में लाखों लागों की मौत हुई थी. इससे लोगों को बचाने के लिए बहुत जल्द ही अयोध्या में भी वैक्सीन उपलब्ध होगी. पहले चरण में 13 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी जायेगी.
![अयोध्या में पहले राउंड में लगेंगे 13 हजार लोगों को वैक्सीन, तैयारी पूरी अयोध्या में पहले राउंड में लगेंगे 13 हजार लोगों को वैक्सीन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9932779-71-9932779-1608366413647.jpg)
नियंत्रण में है कोविड-19 संक्रमण के मामले
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बीते पखवाड़े में तेजी से कम हुए हैं. मौसम बहुत खराब होने के बावजूद कोरोना संक्रमण उतना नहीं बढ़ा, जिस बात का डर जिला प्रशासन को था. हालांकि बीते 2 से 3 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी जरूर हुई है. लेकिन ये आंकड़ा इतना ज्यादा नहीं है कि जिले के लोगों की चिंता बढ़े. जिले में इस समय एक्टिव कोरोना केस की संख्या 138 है, जबकि अभी तक कुल कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 76 सौ के करीब है. जिनमें लगभग 74 सौ लोग इस वायरस से मुक्त हो चुके हैं. इसके बावजूद भी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने में जिला प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रहा है.