अयोध्या: सरयू नदी से निकलकर एक विशालकाय मगरमच्छ आबादी के क्षेत्र में पहुंच गया. देर रात सरयू नदी से सटी मीरापुर दोआबा कॉलोनी में मगरमच्छ आने की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी. मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने वन विभाग को बुलाया.
अयोध्या: सरयू नदी से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंचा मगरमच्छ, मचा हड़कंप - अयोध्या की खबर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक मगरमच्छ सरयू नदी से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ लिया.
सरयू नदी से निकलकर मोहल्ले में आया मगरमच्छ.
बाढ़ के पानी में बह कर आया मगरमच्छ
- काफी लंबे समय से सरयू नदी में मगरमच्छ देखे जाने की बात लोग कह रहे थे.
- मगरमच्छ सरयू नदी से निकलकर मोहल्ले में आ गया.
- चंद महीनों पहले ही घड़ियाल सरयू नदी में देखा गया था और अब एक विशालकाय मगरमच्छ पाया गया.
- दूर-दराज से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं और सरयू में स्नान और पूजन करते हैं.
- ऐसे में सरयू नदी में मगरमच्छ की आमद चिंताजनक है.
- मगरमच्छ खारे पानी में पाए जाते हैं, लेकिन यह सरयू नदी से निकलकर लगभग 200 मीटर दूर कॉलोनी तक आ गया.
- मगरमच्छ की खबर शासन और प्रशासन के लिए भी चिंताजनक है.
- बाढ़ की वजह से भी ऐसे जानवर कभी-कभी रास्ते भटक जाते हैं.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: शिक्षा विभाग से तंग शिक्षामित्र ने दी आत्महत्या की धमकी, जिला प्रशासन मौन