अयोध्या:रविवार को टाटशाह मस्जिद के इमाम की ओर से जिला प्रशासन से मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति मांगी गई है. यह मांग रमजान के आखिरी जुमा और ईद की नमाज के लिए की गई है. शहर के इमाम की ओर से कहा गया है कि जब शराब की दुकानें खुल सकती हैं तो रमजान के अंतिम जुमे की नमाज और ईद पर मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति भी दी जानी चाहिए.
इमाम ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र
बता दें कि रमजान के दौरान 22 मई को जुमे के अलविदा की नमाज है. वहीं 24 मई या फिर 25 मई को ईद हो सकती है. मुस्लिम समुदाय का यह विशेष पर्व है. साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में जाकर इस अवसर पर विशेष दुआ मांगते हैं. ऐसे में मरकज से जुड़ी टाटशाह मस्जिद के इमाम समसुल कादिर ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अलविदा की नमाज और ईद की नमाज को मस्जिदों में अदा करने की अनुमति देने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4287, अब तक 104 की मौत