उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमान उड़ाकर चेक की गई आईएलएस सिस्टम प्रणाली, जल्द ही घरेलू उड़ानें होंगी शुरू

श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या पर मंगलवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने आईएलएस सिस्टम का कैलिब्रेशन किया. 821 एकड़ भूमि अर्जन के सापेक्ष 97 प्रतिशत भूमि अर्जन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग का 78 प्रतिशत कार्य पूर्ण है, जो सितंबर तक सौ प्रतिशत पूरा हो जाएगा.

श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

By

Published : Jul 11, 2023, 8:32 PM IST

अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या पर मंगलवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा दिक-संचालन प्रणाली (आईएलएस सिस्टम) का कैलिब्रेशन किया गया. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एयरक्राफ्ट द्वारा आज एयरपोर्ट के परिचालन से पूर्व एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) में शामिल विभिन्न घटकों जैसे लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डी.एम.ई. आदि का कैलिब्रेशन किया गया. कैलिब्रेशन के दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण राजीव कुलश्रेष्ठ, एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित मौजूद रहे.

एयरक्राफ्ट खड़े करने के लिए एप्रन बनकर तैयार
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट परियोजना के लिए कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन के सापेक्ष 97 प्रतिशत भूमि अर्जन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष भूमि अर्जन का कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का संपूर्ण कार्य तीन फेजों में किया जाना है. फेज वन के रनवे (लंबाई 2260 मीटर) का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. चार एयरक्राफ्ट के पार्किंग के लिए एप्रन का कार्य पूर्ण है. विमानों के नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए कैट-वन व रेसा का कार्य भी पूर्ण हो चुका है.

टर्मिनल बिल्डिंग का 78 फीसदी कार्य पूरा
संयुक्त महाप्रबंधक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का 78 प्रतिशत कार्य पूर्ण है, जिसे आगामी सितंबर माह तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को आइ.एल.एस. सिस्टम का कैलिब्रेशन प्रारंभ कर दिया गया है. एयरपोर्ट परिचालन के सभी मानको को पूरा करते हुए इसी कैलेंडर वर्ष में एयरपोर्ट का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा. बताते चलें कि जनवरी 2024 में अयोध्या में भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है इससे पूर्व भी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों को शुरू करने की योजना है.

पढ़ेंः अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण कार्य पूरा, डीएम ने बताया कबसे शुरू होंगी फ्लाइट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details