अयोध्या में पकड़ी गई अवैध शराब की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार - अयोध्या में अवैध शराब बनाने की सामग्री पकड़ी गई
रामनगरी अयोध्या में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक वाहन सहित अन्य सामान बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.
अयोध्याःपुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त अभियान में जिले में अवैध शराब की खेप पकड़ी है. पुलिस की इस कार्रवाई में दो शराब तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. इनके कब्जे से एक बोलेरो वाहन सहित कई अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए शराब तस्कर काफी समय से इस कारोबार से जुड़े थे और इनके ऊपर हैदर गंज थाने में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस और आबकारी विभाग के अभियान में मिली बड़ी कामयाबी
डीआईजी एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस और आबकारी टीम के संयुक्त अभियान में पल्टूबीर बाबा पुल से भैरवपुर टिकरा मार्ग मोड़ पर एक बोलेरो वाहन को कब्जे में लिया गया. वाहन में 3282 बोतल 200 ml अवैध अपमिश्रित शराब (656 लीटर) व अपमिश्रण सामग्री सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाहै. आरोपियों के खिलाफ थाना हैदरगंज में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.
आरोपियों के पास ये सामान हुए बरामद
पकड़े गए शराब तस्करों में फूलचन्द्र पुत्र अमरनाथ निवासी परोमा चौरे बाजार थाना बीकापुर जनपद अयोध्या, शिवम पाण्डेय पुत्र दुर्गाप्रसाद पाण्डेय निवासी शांति का पुरवा देवरा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर शामिल हैं. इनके कब्जे से 3282 बोतल अवैध शराब, 178 बार कोड, 250 ढक्कन, 154 खाली बोतल (200 ML), स्टीकर 168 पावर हाउस , यूरिया मिश्रित 3 लीटर अलग अलग बोतलो में पानी, पीले बोरे मे 7 किग्रा. यूरिया सफेद, एक सफेद बोलेरो संख्या यूपी 44 ए.एक्स.5420 पाई गई है.
पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पहले से हैं दर्ज मुकदमे
पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ पहले भी इस तरह के मामले दर्ज हैं. जिसमें थाना हैदरगंज में दर्ज मुकदमा प्रमुख है. इसके अलावा पुलिस टीम अन्य थानों में भी आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. फिलहाल इस बड़ी कामयाबी के लिए डीआईजी अयोध्या रेंजर ने पुलिस टीम को ₹10000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है.