उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ी मंदिर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी के घर में लगी आग, जिंदा जले पति-पत्नी

उत्तर प्रदेश के जिले अयोध्या में हनुमानगढ़ी क्षेत्र स्थित शहीद मार्ग पर व्यापारी रमेश गुप्ता की दुकान में आग लग गई. जिस कारण उसकी और पत्नी की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हनुमानगढ़ी मंदिर
हनुमानगढ़ी मंदिर

By

Published : Apr 9, 2023, 9:50 AM IST

अयोध्या: एक तरफ धर्म नगरी अयोध्या में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे रविवार को आएंगे. उनके स्वागत को लेकर तैयारियां जारी है. लेकिन दूसरी ओर शहर के ही प्रमुख रिहायशी इलाके स्थित हनुमानगढ़ी क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक घटना के चलते स्थानीय व्यापारी शोक में डूब गया. जी हां संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग के चलते व्यापारी पति-पत्नी के जिंदा जल जाने का मामला सामने आया है. घटना देर रात की बताई जा रही है. जिसमें घर के अंदर मौजूद पति पत्नी जिंदा जल गए, जिस कारण उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शी महिला निर्मला का कहना है कि अयोध्या के हनुमानगढ़ी क्षेत्र स्थित शहीद मार्ग पर व्यापारी रमेश गुप्ता की दुकान है. जिसमें वह पतंग और लिया प्रसाद बेचने का काम करता था. शनिवार की देर रात पति और पत्नी दुकान के अंदर ही सो रहे थे. अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कोई कुछ समझ नहीं पाया और घर के अंदर सो रहे व्यापारी रमेश गुप्ता और उनकी पत्नी बुरी तरह जल गए.

कहा कि आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. साथ ही दोनों घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद व्यापारियों में शोक की लहर है. दुकान में इतनी भीषण आग किन परिस्थितियों में लगी ये जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता नंदू ने बताया कि इस घटना में बेहद मिलनसार रमेश गुप्ता की मौत हुई है. व्यापार मंडल उनके साथ हुए हादसे पर शोक जताते है.

यह भी पढ़ें-रामलला के दरबार में आज हाजिरी लगाएंगे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, सरयू आरती कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details