उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: पत्नी और उसके प्रेमी पर पति ने फेंका बम, दोनों घायल - पत्नी और उसके आशिक पर पति ने फेंका बम

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी पत्नी और उसका प्रेमी घायल हो गए. आरोपी ने देशी सुतली बम से हमला किया और फरार हो गया.

etv bharat
पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से किया हमला

By

Published : Feb 2, 2020, 12:39 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 2:16 AM IST

अयोध्या:मामला अयोध्या की कांशीराम कॉलोनी का है. यहां पत्नी की बेवफाई से नाराज युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया. इस हमले में युवक की पत्नी और उसका प्रेमी घायल हो गए. घायलों को अयोध्या के श्रीराम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी देते एसपी सिटी.
जानें पूरा मामला
  • घटना कांशीराम कॉलोनी की है.
  • पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया.
  • इस हमले में पत्नी और प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • पुलिस के अनुसार, महिला का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
  • इस बात को लेकर पति और पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था.
  • शनिवार की शाम महिला का प्रेमी उसके घर सब्जी देने आया था.
  • उसी दौरान पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया.
  • पुलिस ने दोनों घायलों को श्रीराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
  • उसके बाद उन दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी पति फरार है.

कांशीराम कॉलोनी में बमबाजी की घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया. वहीं कांशीराम कॉलोनी के बाहर झोले में बम भी बरामद किया गया है, जिसको बम डिस्पोजल दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
विजयपाल सिंह, एसपी सिटी, अयोध्या

Last Updated : Feb 2, 2020, 2:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details