अयोध्या:मामला अयोध्या की कांशीराम कॉलोनी का है. यहां पत्नी की बेवफाई से नाराज युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया. इस हमले में युवक की पत्नी और उसका प्रेमी घायल हो गए. घायलों को अयोध्या के श्रीराम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- घटना कांशीराम कॉलोनी की है.
- पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया.
- इस हमले में पत्नी और प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गए.
- पुलिस के अनुसार, महिला का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
- इस बात को लेकर पति और पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था.
- शनिवार की शाम महिला का प्रेमी उसके घर सब्जी देने आया था.
- उसी दौरान पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया.
- पुलिस ने दोनों घायलों को श्रीराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
- उसके बाद उन दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी पति फरार है.