अयोध्या:जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही इलाके में सड़क हादसे में शिक्षक पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसे के बाद दंपति का एक साल का मासूम अनाथ हो गया. बताया जा रहा है कि शिक्षक दंपति के घर एक और मेहमान आने वाला था. जिसकी जांच के लिए वे एक लेडी डॉक्टर के क्लीनिक पर जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, शिक्षक दंपति की मौत - road accident cases in ayodhya
अयोध्या में सड़क हादसे में शिक्षक दंपति की मौत हो गई. जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही इलाके में दंपति की बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
शनिवार की रात प्राथमिक विद्यालय अम्बरपुर में तैनात लाल बहादुर यादव (28 वर्ष) पुत्र रामपाल यादव अपनी पत्नी प्रीति यादव (26 वर्ष) को लेकर शहर की एक लेडी डॉक्टर को दिखाने गए थे. इस दौरान वापस घर लौटते समय उनकी बाइक को अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाल बहादुर यादव को जिला अस्पताल भिजवाया. इमरजेंसी उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया. जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं-अयोध्या में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत