उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मीटर में चिप लगाकर मैकेनिक बिजली विभाग को लगा रहा था चूना, जुगाड़ देखकर अधिकारी भी हैरान - देवनगर अयोध्या

अयोध्या में बिजली विभाग की टीम ने एक मैकेनिक के घर पर छापा मारकर सैकड़ों मीटर बरामद किए हैं. बिजली चोरी का यह जगाड़ देखकर विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 7:30 PM IST

अयोध्या में सैकड़ों मीटर बरामद.

अयोध्या : जिले में बिजली मीटर में चिप लगाकर विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा था. बिजली विभाग की विजलेंस की टीम ने कोतवाली नगर के देवनगर में एक मैकेनिक के घर पर छापा मारा तो इसका खुलासा हुआ. मौके से सैकड़ों की संख्या में मीटर बरामद किए गए हैं.

आरोपी कृष्ण कुमार सोनी के साथ विजिलेंस टीम.

विजिलेंस को मिली थी सूचना : बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मीटर को बैक करने का गोरखधंधा शहर में चल रहा है, लेकिन गैंग का पता नहीं चल रहा था. बुधवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर चीफ इंजीनियर हरीश बंसल ने विजिलेंस टीम के साथ कोतवाली नगर के देवनगर स्थित मैकेनिक कृष्ण कुमार सोनी के घर पर छापा मारा. छानबीन के दौरान उसके घर से बिजली विभाग के सैकड़ों मीटर बरामद हुए. यह मीटर एक और तीन फेस के थे. इसके बाद पुलिस ने कृष्ण कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया. बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस गोरखधंधे से पावर कारपोरेशन को लाखों रुपये की चपत लगाई जा रही थी.

गोरखधंधे में विभागीय कर्मियों की संलिप्तता की होगी जांच : चीफ इंजीनियर हरीश बंसल ने बताया कि मैकेनिक कृष्ण कुमार सोनी मीटर में चिप लगाकर मीटर को बैक करता था, जिससे विभाग को लाखों रुपये की चपत लगती थी. बताया कि इस गोरखधंधे में पावर कॉरपोरेशन के भी कर्मचारी शामिल हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. अगर किसी कर्मचारी संलिप्तता मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले को स्थानीय पुलिस की हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें :आगरा जिला कारागार में कैदी गाय के गोबर से बनाएंगे लाखों दीपक, जगमग होगी अयोध्या

यह भी पढ़ें :नृपेंद्र मिश्र हुए नाराज, राम जन्मभूमि पथ में ढिलाई पर दो अफसरों पर गिरी गाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details