अयोध्या: नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और दीपोत्सव के कार्यक्रम की तैयारी में पर्यटन विभाग भी जुट गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले पर्यटन विभाग कई योजनाओं को जमीन पर उतारने की तैयारी में है. पर्यटन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि यह सभी कार्य दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे. सारी तैयारियां दीपोत्सव और राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही है.
रामनगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बनेंगे आलीशान 42 होटल, नामचीन ग्रुपों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन - प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अयोध्या
अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ ताज और ओबेरॉय जैसे नामचीन ग्रुप के होटलों को बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए 42 बड़े होटलों का पंजीकरण कराया गया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 12, 2023, 5:10 PM IST
गुप्तार घाट व सूर्य कुंड पार्क का संचालन शुरू हो चुका है.भजन संध्या स्थल व ऑडिटोरियम के संचालन के लिए नियुक्ति प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है. अयोध्या में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. जिससे निवेशक आए और अपनी योजनाएं सरकार के सामने रखें कि वह किस तरह से अयोध्या में आने वाले राम भक्तों व पर्यटकों को सुविधा दे सकते हैं.
पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि अयोध्या में 42 होटल बनने के लिए पंजीकृत हुए है. जिसमें ताज और ओबेरॉय जैसे होटलों ने भी पंजीकरण कराया है. इनका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. अयोध्या आने वाले पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट होटल व होम स्टे की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा 20 टॉयलेट कंपलेक्स बनकर तैयार हो गया है. 5 और टॉयलेट कंपलेक्स का निर्माण शुरू हो चुका है जो जल्द बनाकर तैयार हो जाएगा. आने वाले दिनों में अयोध्या में पर्यटकों की संख्या बढ़ने वाली है. जिसको लेकर सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बनेंगे 15 विशेष भोजनालय, 50 हजार लोग एक साथ कर सकेंगे भोजन