अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है. इसके पहले अयोध्या में डेंगू और टाइफाइड सहित कई अन्य संक्रामक बीमारियों के मरीज बढ़ गए हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के बाद ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था का भी जिला प्रशासन के अधिकारी हाल-चाल ले रहे हैं.
इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज और 50 शैय्या चिकित्सालय देवगांव का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के अलग-अलग वार्डों का भ्रमण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और साफ सफाई का जायजा लिया. डीएम ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति और उन्हें उपलब्ध हो रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली.
जिलाधिकारी ने दवा वितरण काउंटर पर जाकर दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली. इस दौरान चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध हैं. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में आने वाले मरीज को बेहतर से बेहतर किसी सुविधा उपलब्ध कराने और चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.