अयोध्या:उत्तर प्रदेश सरकार में उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान सोमवार को अयोध्या पहुंचे. यहां पहुंचकर उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान ने नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पार्टी के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के अलावा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर पंचायत चुनाव पर मंथन किया. बैठक के दौरान उद्यान मंत्री ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की बात कही. इस दौरान उद्यान मंत्री ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति और प्रदेश में उद्यानों की दिशा-दशा पर भी चर्चा की.
पत्रकारों से वार्ता करते उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान. अनुसूचित वर्ग के छात्राओं की शिक्षा के लिए सरकार ने बढ़ाया बजट उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है.अब अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि माना जाता था कि अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी कक्षा 10 के बाद निर्धनता के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते थे.अब अनुसूचित वर्ग के जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए पैसा बाधक नहीं बनेगा. इसके लिए अब केंद्र और प्रदेश सरकार ने धनराशि 5 गुनी बढ़ा दी है. अब यह धनराशि बढ़कर 48 हजार करोड रुपये हो गई है.
विदेशों में शिक्षा लें सकेंगे अनुसूचित जाति के विद्यार्थी
श्रीराम चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति के ऐसे विद्यार्थियों को तलाश करेगी जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं. इनकी उच्च शिक्षा पर आने वाले खर्च में केंद्र सरकार 60% और प्रदेश सरकार 40% अंश का योगदान देगी. उन्होंने कहा कि अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार का यह एक बड़ा कदम है. अब अगर अनुसूचित जाति केविद्यार्थी देश में या विदेश में जाकर पढ़ना चाहते हैं तो सरकार उनको अनुदान देगी और वे अब उच्च शिक्षा देश-विदेश में ग्रहण कर सकेंगे.
रामनगरी को संवारने के लिए उद्यान विभाग देगा अहम योगदान
उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि अयोध्या को संवारने के लिए उद्यान विभाग भी अपना योगदान देगा. पार्कों में फूलों के साथ-साथ फलदार वृक्ष भी लगाए जाएंगे. इसके लिए योजना बनाई जाएगी और पार्कों को विकसित किया जाएगा.