उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: होम क्वारंटाइन श्रमिक ने रिश्तेदार संग पी शराब, फिर की आत्महत्या - dead body found in ayodhya

अयोध्या में राजस्थान से लौटकर आए एक प्रवासी श्रमिक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि, मजदूर होम क्वारंटाइन में था और इस दौरान उसने अपने एक रिश्तेदार के साथ बैठकर शराब पी और उसके जाने के बाद युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला.

Home quarantine worker committed suicide
युवक और उसके रिश्तेदार के बीच हाथापाई भी हुई थी

By

Published : May 27, 2020, 10:51 PM IST

अयोध्या:जिले के मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव में राजस्थान से लौटकर घर आये प्रवासी श्रमिक राम तीरथ की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, राम तीरथ राजस्थान से लौटने के बाद होम क्वारंटाइन था. लेकिन इस दौरान उसने अपने साढ़ू के साथ मिलकर शराब पी, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई भी हो गयी.

मारपीट के बाद राम तीरथ का रिश्तेदार घर से बाहर चला गया. इसके बाद राम तीरथ का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है. फिलहाल राम तीरथ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों की माने तो राम तीरथ और उसके साथियों के बीच तनाव की वजह लेन-देन का मामला हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details