अयोध्या:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटे गृहमंत्री अमित शाह आज अयोध्या पहुंचे. गृहमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लगभग डेढ़ घंटे की देरी से राम नगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या सरयू तट के किनारे बने अस्थाई हेलीपैड पर अमित शाह का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. जिसके बाद वह सड़क मार्ग से रामलला का दर्शन करने के लिए राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. जहां वे रामलला की आरती में शामिल हुए. जिसके बाद अमित शाह ने राम जन्मभूमि परिसर में एक पौधा भी लगाया. करीब आधे घंटे के अपने कार्यक्रम में अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण संबंधी जानकारियों को बारीकी से समझा.
इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र सहित कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो के तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे.
वीडियो के जरिए देखी मंदिर निर्माण की स्थिति
रामलला का दर्शन करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ऑडियो विजुअल के माध्यम से राम मंदिर निर्माण कार्य को देखा. जिसमें लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञों ने राम मंदिर के बुनियाद डालने से लेकर शिखर तक के निर्माण को एक वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया. मंच पर मौजूद अमित शाह ने पहले ऑडियो विजुअल मूवी के माध्यम से मंदिर निर्माण की बारीकियों को समझा. उसके बाद स्वयं चलकर राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने निर्धारित गर्भ ग्रह पर प्रणाम किया और ट्रस्ट के पदाधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से बातचीत की.
ऑडियो विजुअल के माध्यम से राम मंदिर निर्माण कार्य. इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने विश्वास दिलाया कि दिसंबर 2023 तक हर हाल में राम भक्त मंदिर के अंदर रामलला का दर्शन कर सकेंगे. करीब आधे घंटे तक राम जन्मभूमि परिसर में समय देने के बाद अमित शाह हनुमानगढ़ी और उसके बाद जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए.
इसके पहले....
गृहमंत्री ने उतारी राम लला की आरती
दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. 1 बजे के करीब गृहमंत्री अमित शाह शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
अयोध्या के दौरे पर अमित शाह. इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह राम जन्मभूमि परिसर में राम लला की आरती में शामिल हुए. जिसके बाद वह प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करने और उनके आश्रम भी जाएंगे.
इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने राम जन्मभूमि परिसर में अमित शाह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें दर्शन पूजन कराया है. मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने गृहमंत्री अमित शाह को राम लला की आरती कराई है
गृहमंत्री का भव्य स्वागत
अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि गृहमंत्री अयोध्या शहर के जीआईसी मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे वहां से निकलकर संतकबीरनगर जाएंगे. जहां पर वे एक और जनसभा को संबोधित करेंगे.
जानकारी देते अयोध्या सांसद लल्लू सिंह. जनसभा में 2 लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने में लगे कार्यकर्ता
अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि जीआईसी के मैदान में लाखों की भीड़ जुटाने के लिए भाजपाई जुटे हुए हैं. इसके लिए रोज बैठक हो रही है कि किस तरह से जीआईसी मैदान में लोगों को इकट्ठा किया जाए. सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह मार्गदर्शन भी करेंगे. 31 दिसंबर को ही अयोध्या में चुनावी जनसभा संबोधित करने के बाद वे संत कबीर नगर में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढे़ं-समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एक नई प्रकार की LAB बनाई थी : अमित शाह