उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: भक्तों को नहीं मिलेगा रामलला का प्रसाद और चरणोदक - अयोध्या में राम के भक्त

रामनगरी अयोध्या में रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए आते हैं. कोरोना महामारी के कारण अब कुछ समय तक उन्हें प्रसाद और चरणोदक नहीं दिया जाएगा.

अयोध्या
अयोध्या

By

Published : Mar 26, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 1:17 PM IST

अयोध्याः श्रीरामजन्मभूमि स्थित रामलला का दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब रामलला का प्रसाद और चरणोदक नहीं मिलेगा. रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से रामलला मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बचाने के लिए यह कदम उठाया है.

अयोध्या में श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा प्रसाद.

श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि
रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना का संक्रमण का प्रसार न हो, इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कुछ समय के लिए प्रसाद और चरणोदक वितरण पर रोक लगा दी है.

पहले से ही रामलला के लिए प्रसाद ले जाने पर थी रोक
राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा ले जाए जाने वाले प्रसाद पर मंदिर प्रशासन द्वारा पहले से ही रोक लगाई गई थी. सुरक्षा दृष्टिकोण से यह व्यवस्था पहले ही की गई थी. अब कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रामलला के प्रसाद वितरण पर भी रोक लगाई गई है.

नई व्यवस्था भी लागू करने पर विचार
नई व्यवस्था शुरू होने से पहले शुक्रवार को अंतिम दिन श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रसाद का वितरण किया गया. हालांकि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रसाद वितरण में एक नई व्यवस्था भी लागू करने पर विचार कर रहा है, जिससे संक्रमण भी रुक सके और भक्तों को प्रसाद भी मिल सके.

ये बोले ट्रस्टी
राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए फिलहाल अभी प्रसाद वितरण और चरणोदक वितरण पर रोक लगाई गई है, लेकिन ट्रस्ट जल्दी ही एक ऐसी व्यवस्था भी लागू करने जा रहा है, जिसमें एक छोटे पैकेट में सुरक्षित तरीके से प्रसाद का वितरण किया जा सके और रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु रामलला के प्रसाद को प्राप्त करके तृप्त हो सकें.

इसे भी पढ़ेंः जुटेंगे हजारों युवा, जलाएंगे 'नशे और अश्लीलता' की होली

यह व्यवस्था अस्थाई
उन्होंने कहा कि फिलहाल राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद और चरणोदकवितरण पर रोक लगा दी है, लेकिन यह व्यवस्था अस्थाई है. जैसे ही कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण होगा फिर से प्रसाद वितरण की व्यवस्था शुरू हो जाएगी.

Last Updated : Mar 27, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details