उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: वांछित हिस्ट्रीशीटर की मौत, लावारिस मिला शव - history sheeter veeru pathak died

यूपी के अयोध्या जिले में एक हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और मामले की छानबीन में जुटी है.

कोतवाली नगर अयोध्या
कोतवाली नगर अयोध्या

By

Published : Jun 12, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 7:53 PM IST

अयोध्या: कोतवाली नगर क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसका शव लावारिस स्थिति में पाया गया. पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर लूट और डकैती के कई मामलों में वांछित चल रहा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी भिजवा दिया.

मामला अयोध्या के कोतवाली नगर क्षेत्र के देवकाली पुलिस चौकी इलाके का है, जहां लावारिस हालत में कल यानी 11 जून की शाम करीब 8:00 बजे एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की तो पता चला कि यह हिस्ट्रीशीटर वीरू पाठक का शव है. शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. फिलहाल हिस्ट्रीशीटर वीरू पाठक की मौत को लेकर अभी संशय बना हुआ है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस की मानें तो वीरू पाठक देवकाली क्षेत्र में लूट और डकैती के मामलों में सक्रिय था. पुलिस लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी. उसके विरुद्ध कोतवाली नगर थाने में लूट के कई मामले दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद शहर में भय का माहौल है, जिसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

मृतक वीरू पाठक देवकाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. कोतवाली नगर क्षेत्र में वह लूट और डकैती के मामलों में लंबे समय से वांछित चल रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जारी है.
-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी

Last Updated : Jun 12, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details