अयोध्या: हिंदू महासभा ने राजनीतिक दलों पर अपने हित में समाज को जातिगत आधार पर बांटने का आरोप लगाया है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने कहा कि समाज को दल के आधार पर बांट करके संपूर्ण राष्ट्र को गृहयुद्ध की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से बचाने के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है.
जातिगत आधार पर समाज को बांटने का षड्यंत्र
राम नगरी पहुंचे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने राजनीतिक दलों के प्रमुख लोगों पर समाज को जातिगत आधार पर बांटने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत में जातिगत आधार पर संपूर्ण राष्ट्र को गृहयुद्ध की ओर धकेलने की कोशिश की जा रही है. इस प्रयास में भारत के प्रमुख राजनीतिक लोग भी शामिल हैं. वर्तमान में यह देखने को मिल रहा है कि मुस्लिम समाज के लोग पिछड़े और दलित वर्ग को ढाल की तरह प्रयोग कर रहे हैं. हाल ही में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक ट्रेनिंग कैंप चलाया. इसके जरिए मुस्लिम समाज और दलित पिछड़े वर्ग को साथ में लेकर बाकी समाज पर आक्रमण करना शुरू कर दिया. ऐसा होना गृहयुद्ध की तरफ संकेत है.