अयोध्या:श्रीराम जन्मभूमि परिसर को अखिल भारतीय हिंदू महासभा गंगाजल और सरयू जल से शुद्ध करेगी. सोमवार को द्वितीय पाली में हिंदू महासभा के नेता महंत परशुराम दास के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष राकेशधर मिश्रा के साथ कार्यकर्ता रामजन्म भूमि परिसर पर कूच करेंगे. हिंदू महासभा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के रामलला के दर्शन करने से राम जन्मभूमि परिसर को अपवित्र मानती है.
अयोध्या: उद्धव ठाकरे ने किया था रामलला का दर्शन, अब जन्मभूमि क्षेत्र को गंगा जल से धोएगी हिन्दू महासभा - अयोध्या खबर
श्रीराम जन्मभूमि परिसर को अखिल भारतीय हिंदू महासभा गंगाजल और सरयू जल से शुद्ध करेगी. हिंदू महासभा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रामलला के दर्शन करने से राम जन्मभूमि परिसर को अपवित्र मानती है.
आपको बताते चलें कि 7 मार्च को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने परिवार और मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या आए थे, जिसके बाद से ही विरोध की शुरुआत हुई थी. 7 मार्च को ही उद्धव ठाकरे के दर्शन से पहले ही विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चम्पत राय ने कहा था यहां आकर राजनीति नहीं सिर्फ दर्शन करें.
वहीं आज हिन्दू महासभा ने क्षेत्र को पवित्र करने का एलान कर दिया है. इस एलान के बाद से पूरे क्षेत्र में एलआईयू और टीमें चौकन्नी हो गई हैं, क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की कोई सामग्री जन्मभूमि क्षेत्र में नहीं ले जाई जा सकती है.